Eksandeshlive Desk
रांची : वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस), भारत सरकार के निर्देशानुसार रांची जिले में अनक्लेम्ड डिपॉजिट (Unclaimed Deposit) से संबंधित जागरूकता और निस्तारण के उद्देश्य से एक जिला स्तरीय विशेष शिविर आगामी 21 नवम्बर 2025 (शुक्रवार), प्रातः 11:00 बजे से कैंप जिला परिषद भवन, RBI ऑफिस & JUDCO ऑफिस के बगल में, डिप्टी पारा, अहीर टोली, राँची में आयोजित किया जाएगा। इस शिविर का शुभारंभ रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री करेंगे।
इस अवसर पर जिले के विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। वे लोगों को अपने बैंकों में पड़े निष्क्रिय या अनुपयोगी खातों (Unclaimed Accounts), सावधि जमा (Fixed Deposits), पीपीएफ और अन्य जमा योजनाओं की स्थिति के बारे में जानकारी देंगे तथा इन खातों से जुड़ी धनराशि की प्राप्ति के लिए आवश्यक प्रक्रिया से सभी को अवगत कराएंगे। इस संबंध में अग्रणी जिला प्रबंधक, रांची अजित कुमार ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य आम लोगों को उन जमा राशियों के बारे में जागरूक करना है जो लंबे समय से उनके या उनके परिजनों के बैंक खातों में निष्क्रिय पड़ी हैं। उन्होंने जिले के सभी लोगों से आग्रह किया कि वे अपने पुराने खातों, जमा योजनाओं या मृतक परिजनों के खातों से संबंधित जानकारी लेकर इस शिविर में पहुंचें और योजना का लाभ उठाएं। इस तरह के शिविरों के माध्यम से बैंकिंग क्षेत्र में पारदर्शिता बढ़ेगी और जनता की पूंजी पुनः सक्रिय वित्तीय प्रणाली में लौट सकेगी।
