अन्नदा कॉलेज में हुआ कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन

360° Education Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

हजारीबाग: अन्नदा कॉलेज के करियर काउंसलिंग और प्लेसमेंट सेल के द्वारा स्मार्ट फाउंडेशन के तत्वाधान में जॉब कैंपस सेलेक्शन का आयोजन किया गया। इस प्लेसमेंट प्रक्रिया में बीबीए विभाग, अंग्रेजी विभाग, वाणिज्य संकाय के 35 छात्राओं ने भाग लिया। साक्षात्कार दो चरणों में आयोजित हुआ। प्रथम चरण में 18 छात्राओं का चयन अगले चरण के लिए किया गया। पर्सनल इंटरव्यू राउंड में 8 छात्राओं को एकेडमिक ट्रेनर और काउंसलर के पद के लिए चयनित किया गया। जिसके लिए उन्हें औसत 3.5 लाख का पैकेज ऑफर किया गया। जिसमें वाणिज्य विभाग से नैन्सी जैन, शाल्वी कुमारी, दिव्यानी सिंह, अंग्रेजी विभाग से अन्वेषा सिन्हा, प्रियंका कुमारी, सुनैना कुमारी, बीबीए विभाग से श्रेया कुमारी, काशफ परवीन शामिल हैं।इस कार्यक्रम के आयोजन में डॉ. बिनीता कुमारी, कोऑर्डिनेटर, प्लेसमेंट सेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा। स्मार्ट फाउंडेशन के निदेशक श्री आशीष सिंह और टीम मौजूद थी। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. नीलमणि मुखर्जी ने बताया कि महाविद्यालय अपने छात्र-छात्राओं के करियर विकास के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। यह प्रक्रिया भविष्य में भी जारी रहेगी।