Eksandesh Desk
हजारीबाग: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए नागरिकों और सुरक्षाकर्मियों की स्मृति में अन्नदा महाविद्यालय की राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) व NSS इकाई ने बुधवार को एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत एक शांतिपूर्ण रोड मार्च से हुई, जिसमें कैडेट्स ने हाथों में तख्तियाँ लेकर देशभक्ति के नारे लगाए और आमजन को शांति और एकता का संदेश दिया। इसके पश्चात झंडा चौक पर कैंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर कॉलेज के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट पंकज कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि “शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। युवाओं को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर देशसेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए।”
कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करना था, बल्कि युवाओं में देशभक्ति और संवेदनशीलता की भावना को जागृत करना भी था।महाविद्यालय प्राचार्य डॉ नीलमणि मुखर्जी ने कहा कि हमारे कैडेट्स ने न केवल शारीरिक रूप से अनुशासित हैं, बल्कि उनमें संवेदनशीलता और देशप्रेम की भावना भी गहराई से जुड़ी हुई है। यह श्रद्धांजलि मार्च शहीदों के प्रति हमारा कर्तव्य और सम्मान है।