बीते 2 जून को ओडिशा के बालासोर में भीषण रेल हादसा हुआ था. यह हादसा दो एक्सप्रेस ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच हुआ था. हादसे में अब तक 270 भी अधिक लोगों की मौत की खबर सामने आ चुकी है. इस हादसे के दर्यद से देश अभी उभर भी नहीं पाया है और ओडिशा में ही एक और ट्रेन हादसा हो गया. बता दें मालगाड़ी की बोगियां पटरी से उतर गई.
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला ओडिशा के बरगढ़ में हुआ. बरगढ़ में एक मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई है. मालगाड़ी की 5 बोगियां पटरी से उतर गई हैं. मालगाड़ी में चूना पत्थर लदा था और इसके 5 डिब्बे बरगढ़ में पटरी से उतर गए.
राहत की खबर है कि इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु कर दी है.
बता दें कि बालासोर में अभी भी कई लोगों की लापता होने की खबर सामने आ रही है. लापता लोगों के फोन से संपर्क नहीं हो पा रहा है. पुलिस और प्रशासन अपनी पूरी ताकत के साथ अपना काम रही है. घायलों का लाज कराया जा रहा है वहीं लापता लोगों की तलाश जारी है.