रांची: सीएमपीडीआई के खेल मैदान में तीन दिवसीय अंतर सीआईएल वालीबाल टूर्नामेंट 2025-26 का आयोजन किया जा रहा है। संस्थान के निदेशक शंकर नागाचारी, निदेशक ईएस राजीव कुमार सिन्हा, निदेशक (तकनीकी/आरडीएंडटी) श्री नृपेन्द्र नाथ एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री पंकज कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और सर्विस प्रदान कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तियों के अलावा बड़ी संख्या में खेल प्रेमी एवं सीएमपीडीआई परिवार के लोग उपस्थित थे। समारोह को सम्बोधित करते हुए अतिथियों ने टीम वर्क, अनुशासन और फिजिकल फिटनेस को बढ़ावा देने में खेलों की भूमिका पर प्रकाश डाला और सभी प्रतिभागियों को ईमानदारी और उत्साह के साथ प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर सभी खिलाड़ियों ने खेल भावना और निष्पक्ष खेल को बनाए रखने की शपथ भी ली। इस टूर्नामेंट का उद्देश्य अंतर-संगठनात्म्क संबंधों को मजबूत करना तथा कोल इंडिया परिवार के अंदर एकता, स्वास्थ्य और टीम भावना को बढ़ावा देना है। उद्घाटन सत्र में पहला मुकाबला एमसीएल-सम्बलपुर बनाम सीसीएल-रांची के बीच हुआ जिसमें एमसीएल-सम्बलपुर ने सीसीएल-रांची को 25-18, 25-18, 25-19 से पराजित किया। दूसरे मैच में एनसीएल-सिंगरौली ने डब्ल्यूसीएल-नागपुर को 25-20, 27-25, 25-12 से हराया जबकि तीसरा मैच एसईसीएल-बिलासपुर बनाम सीएमपीडीआई-रांची के बीच खेला गया जिसमें एसईसीएल-बिलासपुर की टीम ने सीएमपीडीआई-रांची 25-18, 26-24, 25-20 से पराजित किया। इस तीन दिवसीय मैच में मेजबान टीम सीएमपीडीआई (मुख्यालय)-रांची सहित कोल इंडिया की सभी अनुषंगी कम्पनियों की टीमें एवं एससीसीएल-कोठागुद्दम शामिल हैं, जिसका उद्देश्य संगठन के भीतर एकता, टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पद्र्धा प्रतिस्पर्धा की संस्कृति को मजबूत करना है।
