अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का खुलासा, 70 बाइक के साथ चार गिरफ्तार

Crime

Eksandeshlive Desk

सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिला पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने इस दौरान अबतक की सबसे बड़ी रिकवरी का रिकॉर्ड दर्ज करते हुए एक साथ चोरी के 70 बाइक बरामद करते हुए चार चोरों को भी गिरफ्तार किया है।

सौ से अधिक बाइक चोरी करने की वारदात

जिले के दलभंगा ओपी में मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लूणायत ने मंगलवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तमाड़ थाना क्षेत्र के तीन बाइक चोर कुचाई बाजार में मोटरसाइकिल चोरी करने आने वाले हैं। इसके बाद विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया, जिसके जरिये रायडीह मोड, तमाड़ निवासी शंकर मांझी उर्फ संदीप और भूषण मछुआ को सबसे पहले चोरी की एक बाइक के साथ धर दबोचा। पूछताछ में दोनों ने बताया कि उसके जरिये रांची, चाईबासा, खूंटी, जमशेदपुर जिला के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बाजार, हाट एवं मेला से विगत कुछ वर्षों में करीब एक सौ से अधिक बाइक चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया है।

फर्जी कागजात बनाकर बेच दिया करता था

इन चोरी के बाइक को सोसोडीह, कूचाई निवासी शिव मुंडा उर्फ शिबू मुंडा, खूंटी जिला के अड़की थाना क्षेत्र के बडानी ग्राम निवासी मंगल मुंडा के माध्यम से ग्रामीणों को फर्जी कागजात बनाकर बेच दिया करता था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शिव मुंडा उर्फ शिबू मुंडा और मंगल मुंडा को गिरफ्तार किया। इनकी निशानदेही पर उनके घर और उनके जरिये जंगल में छुपा कर रखें चोरी की कुल 30 (तीस) बाइक को बरामद किया गया। पुलिस लगातार अभियान चलाकर इनके गिरोह के जरिये चोरी की गई 39 और बाइक को बरामद की। पुलिस ने सरायकेला, रांची, जमशेदपुर, खूंटी एवं चाईबासा जिला के कुल 25 मोटरसाइकिल चोरी के कांडों का खुलासा किया है, जबकि अन्य चोरी के बाइक का सत्यापन किया जा रहा है।

चोरी की 25 मोटरसाइकिल के कांड सत्यापित

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शातिर प्रवृत्ति के हैं। ये सभी लोग ग्रामीण क्षेत्रों में यह अफवाह फैला रखे थे कि ये लोग पुरानी बाइक खरीद कर बेचने का काम करते हैं। पुलिस ने दलभंगा ओपी थाना कांड 41, दिनांक 17 दिसंबर को मामला दर्ज कर लिया है। छापेमारी अभियान में एसडीपीओ समीर सवैया, इंस्पेक्टर, अजय कुमार, नरसिंह मुंडा, गौरव कुमार, संतन तिवारी, बजरंग महतो, रविंद्र मुंडा, राजेंद्र कुमार, डील्सन बिरुआ, विनोद टुडू, रविकांत परासर, कुंजल, विनोद मांझी, रासबिहारी यादव आदि शामिल थे। एसपी ने कहा कि चोरी की 25 मोटरसाइकिल के कांड को सत्यापित किया गया है। शेष लोगों से भी उन्होंने आग्रह किया है कि अपनी बाइक की पहचान कर कोर्ट से एनओसी लेकर गाड़ी ले जाएं।

Spread the love