अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत, उद्घाटन मैच में दिल्ली ने नेपाल को 2-0 से हराया

Sports

Eksandeshlive Desk

मेदिनीनगर : जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के पुलिस लाइन स्टेडियम में पलामू पुलिस और पलामू फुटबॉल आयोजन समिति के तत्वावधान में शहीदों की स्मृति में रविवार शाम 4 बजे से अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत हो गई। उद्घाटन मुकाबला दिल्ली और नेपाल के बीच खेला गया। दिल्ली की टीम 2-0 से नेपाल को हराया। मध्यांतर के पहले और इसके बाद एक-एक गोल कर बढ़त बनाई और अंत तक इस सिलसिले को बरकरार रखा।

टूर्नामेंट 23 फरवरी तक चलेगा। इसमें आधा दर्जन से अधिक चोटी की टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट का उद्घाटन आयोजन समिति की अध्यक्ष सह पलामू की पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन ने गुब्बारा एवं कबूतर उड़ाकर किया। खेल शुरू होने से पहले मुख्य अतिथि एवं अन्य के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया। बाद में फुटबॉल पर किक मारकर मैच की औपचारिक शुरुआत की। मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पलामू के लोग 23 फरवरी तक अपनी शाम शहीदों के नाम करके पुलिस लाइन स्टेडियम के ग्राउंड पर पहुंचे। बढ़-चढ़कर भाग ले। शहीदों को स्मरण करें। तभी यह आयोजन पूरी तरह सफल हो पाएगा।

इससे पहले पुलिस अधीक्षक एवं आयोजन समिति से जुड़े पदाधिकारी के द्वारा पलामू के 19 शहीद जवानों के परिजनों को सम्मानित किया गया। बता दें कि कुल 31 शहीदों के परिजनों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। उद्घाटन के अवसर पर 19 लोगों की उपस्थित रहने के कारण इन्हें सम्मानित किया गया। अन्य शहीदों के परिजनों को टूर्नामेंट के समापन पर सम्मानित किया जाएगा। फुटबॉल टूर्नामेंट को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। पहले दिन मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक स्टेडियम में पहुंचे थे।