राहुल दुबे गैंग के सात अपराधियों को पुलिस ने हथियारों के साथ दबोचा

Crime

मगध, फुलबसिया, टोरी साइडिंग के आगजनी घटना में थी इनकी संलिप्तता

MD WASHIM AHMAD

बालूमाथ : बालूमाथ पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह राहुल दुबे गैंग के सात अपराधियों को हथियारों के साथ दबोचा। पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी बिनोद रवानी ने शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली कि आठ से दस की संख्या में चमातु बाय पास सड़क के किनारे जंगल में कुछ हथियार बंद अपराधी किसी बड़ी घटना को देने के लिए इकट्ठा हुए हैं। पुलिस अधीक्षक लातेहार के निर्देशानुसार गठित एक छापेमारी दल ने सातों अपराधियों को अपने गिरफ्त में ले लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि 18 जुलाई को मगध कोलयरी, 09 जुलाई को चंदवा थाना अंतर्गत टोरी साइडिंग एवं 05 जुलाई को बरियातु थाना अंतर्गत फुलबसिया साइडिंग में राहुल दुबे गिरोह के सदस्यों द्वारा ही आगजनी तथा फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था।

घटना में शामिल अपराधियों के पास से हथियार के रूप में 7.65 एमएम,7.62 एमएम के दो पिस्तौल एवं तीन गोली बरामद हुए हैं। पकड़े गए अपराधियों के पास से मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है, जिसमें एक विशेष प्रकार का एप मिला है जिससे राहुल दुबे एवं गैंग के अन्य सदस्यों के बीच बातचीत के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं। तदोपरांत सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में से पांच के विरुद्ध पूर्व का भी आपराधिक इतिहास है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में विकास कुमार उर्फ मिथुन लोहरा (26), सुधीर लोहरा (28), उपेंद्र ठाकुर (25), सोनू पासवान (22), रौशन कुमार उर्फ रौशन सिंह (24), प्रभात कुमार यादव (24), मुकेश यादव (23) शामिल हैं। वहीं अनुसंधान/ उदभेदन/छापेमारी दल में विनोद रवानी, अनुमंडल पु​लिस पदाधिकारी, बालूमाथ, परमानन्द बिरुआ, पुनि, बालूमाथ अंचल, रणधीर सिंह, पुनि, चंदवा थाना, पुअनि अमरेंद्र कुमार, थाना प्रभारी बालूमाथ थाना, पुअनि अनुभव सिन्हा, बालूमाथ थाना,. पुअनि रंजन पासवान, थाना प्रभारी, बरियातु थाना, पुअनि जितेंद्र कुमार, बरियातु थाना, पुअनि निर्मल कुमार मंडल, बरियातु थाना, पुअनि अमित कुमार रविदास, बालूमाथ थाना, पुअनि गौतम कुमार, बालूमाथ थाना, पुअनि विकास कुमार, बालूमाथ थाना, पुअनि अजीत कुमार, चंदवा थाना, पुअनि श्रवण कुमार, चंदवा थाना, सअनि संजय चौधरी, बालूमाथ थाना, आरक्षी पंकज शुक्ला तकनीकी शाखा, लातेहार, थाना सशस्त्र बल के पुलिसकर्मी शामिल रहे।

Spread the love