Eksandesh Desk
कोडरमा: आश्रम रोड स्थित कौण्डिनिया पब्लिक स्कूल में एक गरिमामयी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें इंटरनेशनल हिंदी ओलंपियाड 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। यह प्रतियोगिता साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित की गई थी।
इस प्रतिष्ठित ओलंपियाड के जोनल स्तर पर स्कूल की दो मेधावी छात्राओं—रितिका गुप्ता और सिद्धि साहू—ने सिल्वर मेडल हासिल कर न केवल विद्यालय का नाम रोशन किया, बल्कि अपने माता-पिता और पूरे क्षेत्र को भी गौरवान्वित किया।
इन प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने हेतु एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर स्कूल के अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी राजीव रंजन सिंह ने दोनों छात्राओं को सिल्वर मेडल, गिफ्ट वाउचर एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। खास बात यह रही कि इन दोनों छात्राओं के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया था, और बच्चों को उनके माता-पिता की उपस्थिति में सम्मानित किया गया, जिससे समारोह की गरिमा और बढ़ गई।
इस अवसर पर अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने अपने संबोधन में कहा, “हमारे बच्चों की यह उपलब्धि न केवल उनके परिश्रम का परिणाम है, बल्कि यह विद्यालय की गुणवत्ता और अभिभावकों के सहयोग का भी परिचायक है। मैं सभी अभिभावकों से आग्रह करता हूं कि वे अपने बच्चों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें ताकि उनकी प्रतिभा और निखर कर सामने आए।
मौके पर उपस्थित विद्यालय के सीईओ विक्रांत सिंह ने भी दोनों छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।