SUNIL
साहिबगंज: असम के बोगाई गाँव स्थित इन्दिरा गांधी महाविद्यालय में 13 व 14 सितंबर को हुए बहु विषयक अंतरराष्ट्रीय सेमिनार ऑन शिक्षा 4.0 प्रौद्योगिकी से प्रेरित दुनिया में शिक्षा के भविष्य को दिशा देना, विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। यह सेमिनार इंदिरा गांधी महाविद्यालय बोगायी गांव व भार्गव फाउंडेशन पर रिसर्च एंड एजुकेशन धनबाद की ओर से किया गया था। इसमें साहिबगंज कॉलेज के केमिस्ट्री विभाग के विभागध्यक्ष डॉ अनिल कुमार शामिल हुए। सेमिनार में तीन सौ से अधिक शोधपत्र प्रकाशित किया गया जिसमें डॉ अनिल ने भी चार शोधपत्र प्रकाशित करवाया। कार्यक्रम में डॉ अनिल नोट स्पीकर की भूमिका में थे। उन्होंने अपने शोधपत्र एजुकेशनल 4.0 नेविगेटिंग द फ्यूचर ऑफ लर्निंग इन ए टेक्नॉलॉजिकली ड्रिवन वर्ल्ड को भी प्रस्तुत किया है। डॉ अनिल के प्रस्तुत शोधपत्र को काफी सराहा गया है। इससे पूर्व भी वे नेशनल व इंटरनेशनल सेमिनार में अपना कई शोधपत्र प्रस्तुत कर चुके है।
