अनुसचिवीय कर्मचारियों को न्याय दिलाने के लिए करेंगे पहल: सुखदेव भगत

States

Eksandeshlive Desk

लोहरदगा: झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (समाहरणालय संवर्ग) जिला ईकाई लोहरदगा का एक प्रतिनिधि मंडल लोहरदगा लोकसभा के माननीय सांसद सुखदेव भगत के आवास पहुंचकर सांसद से मुलाकात कर अपनी नौ सुत्री मांग पत्र सौपकर उनका निदान करने की मांग किया। माननीय सांसद अनुसचिवीय कर्मचारियों के मांग पत्रों को गंभीरता से लेते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि आपकी समस्याओं के निदान हेतु वे सार्थक पहल कर आप सबों को न्याय दिलाने का काम करेंगे ।झारखंड सरकार एक संवेदनशील सरकार है। सभी वर्गों को न्याय देने का काम कर रही है। आपकी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव एवं कार्मिक सचिव से भी वार्ता करेंगे । माननीय सांसद के द्वारा सार्थक पहल करने का आश्वासन मिलने के बाद अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के उपस्थित सभी सदस्यों के द्वारा सांसद जी को धन्यवाद दिया गया।
बताते चलें कि संघ के आह्वान पर झारखंड राज्य के सभी अंचल कार्यालय ,प्रखंड कार्यालय,अनुमंडल कार्यालय एवं समाहरणालय के सभी लिपिक,प्रधान लिपिक,कार्यालय अधीक्षक अपने नौ सूत्री मांग पूरी होने तक दिनांक 22 जुलाई 2024 से अनिश्चित कालीन हड़ताल में हैं।
ज्ञापन सौंपने में प्रदेश संयुक्त सचिव सह जिला महामंत्री विनय आनंद टोप्पो ,कार्यकारी जिला अध्यक्ष चंद्र किशोर भगत,कोषाध्यक्ष बिनोद कुमार उरांव,संगठन मंत्री रौशन लाल रवि, सूरज कुमार साहू, फुलमनी देवी, सुनीता कुमारी असुर इत्यादि कर्मचारी उपस्थित थें।