अनुशासन बनाकर प्रदर्शन करें कामयाबी अवश्य मिलेगी: अनिल टाना भगत

360° Ek Sandesh Live Sports

Eksandeh Desk

किस्को/लोहरदगा: जिले में इन दिनों फुटबॉल प्रतियोगिता की खुमार हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है। लोग सारे काम-धंधा छोड़कर फुटबॉल मैच का आनंद उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इधर जिले के किस्को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खरकी के सेमरडीह गांव में स्थित स्टेडियम मैदान पर तीन दिवसीय एसआरके मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य तरीके से फाइनल सह समापन किया गया। उक्त प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए झारखंड पीपुल्स पार्टी के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अनिल कुमार भगत,खरकी पंचायत की मुखिया सह टूर्नामेंट के मुख्य संरक्षक चांदमनी उरांव, विशिष्ट अतिथि आदिवासी सेल कांग्रेस कमेटी के किस्को प्रखंड अध्यक्ष दयानंद लकड़ा, युवा कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष गुलाम जिलानी, झापीपु के जिलाध्यक्ष विपिन सिंह, प्रखंड अध्यक्ष मनोज उरांव, प्रखंड उपाध्यक्ष अनीस अली, सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज सी थ्री के किस्को प्रखंड समन्वयक रंजन कुमार सिंह, कुड़ू प्रखंड समन्वयक पवन कुमार गुप्ता, वसीम अकरम, नवाज खान का आयोजन समिति की ओर से आदिवासी रीति-रिवाज के अनुसार ढोल-नगाड़े के साथ स्वागत मंडली की बच्चियों के द्वारा गर्मजोशी से स्वागत करते हुए मंच पर ले जाया गया, जहां पर आयोजन समिति की ओर से उन्हें मोमेंट और बैच भेंट कर सम्मानित किया गया।

तत्पश्चात अनिल कुमार भगत के सौजन्य से खरकी पंचायत अंतर्गत सभी ग्रामों के पाहन और पुजार को धोती देकर सम्मानित किया गया। इस बीच कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए फाइनल में जगह बनाने वाली कुड़ू प्रखंड क्षेत्र के उड़ूमूड़ू और जसीम सू नवाडीह टीम के खिलाड़ियों से झारखंड पीपुल्स पार्टी के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मुख्य अतिथि अनिल कुमार भगत व अन्य अतिथियों के द्वारा परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया गया।

इधर चैम्पियन बनी उड़ूमूड़ू और उप विजेता रही जसीम सू नवाडीह व तीसरे स्थान पर रहा आया तुफान गितिलगढ़ एवं चौथे नंबर पर जगह बनाने वाली फ्रेंडशिप क्लब किस्को पांचवें और छठे स्थान पर रही क्रमशः फ्रीडम फाइटर सेमरडीह व बरा बाबा टीम को नकद, जर्सी सेट और फुटबॉल देकर अनिल कुमार भगत व अन्य अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस दौरान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए अनिल कुमार भगत ने कहा कि आपका मेहनत ही आपको ऊंचाईयों तक पहुंचाता है, बस आप अनुशासन बनाकर प्रदर्शन करें कामयाबी अवश्य मिलेगी। उन्होंने कहा कि खेल में किसी एक को पराजय होना पड़ता है, इसे आत्मचिंतन करने की जरूरत है ताकि भविष्य में आपकी कमियों को दूर करने का अवसर मिल सके।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में इन्होंने निभाई अहम भूमिका।
लोहरदगा जिला अंतर्गत किस्को प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत खरकी के सेमरडीह फुटबॉल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय एसआरके मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता को सफल बनाने में गुलाम मुस्तफा, कोषाध्यक्ष नसीम अंसारी, सचिव मुन्ना माइकल, तबारक हुसैन अंसारी, शमशेर आलम, मोहम्मद असलम अंसारी, गोवर्धन प्रजापति, रैयान अंसारी, पाहन बालगोविंद भगत, पूर्व पाहन एतवा भगत, पुजार विनोद उरांव, रोजामत अंसारी, मुन्ना टाना भगत, ब्रजेश उरांव, छोटू वसीम, सीताराम उरांव, मुस्ताक अंसारी, गुलाम हसनैन, अब्दुल रब अंसारी, अशोक कुजूर, जीतेंद्र साहू, शर्मा प्रताप उरांव, संजीत भगत, अमित टोप्पो, एजाज अंसारी, दानिश अली, शैफ अंसारी, टुनू, मोबारक अंसारी, अजमेर अंसारी, जसीम अंसारी, अफ्फाक अंसारी, संजय भगत, चंदेश्वर भगत, मोती भगत, वकार हसनैन, हासिम अंसारी समेत अन्य लोगों का अहम योगदान रहा।