Eksandeshlive Desk
पूर्वी सिंहभूम : जमशेदपुर के बहुचर्चित कैरव गांधी अपहरण कांड को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पीयूष पांडेय ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने दावा किया कि पुलिस के लगातार दबाव और सघन कार्रवाई के चलते अपहरणकर्ताओं को कैरव गांधी को छोड़ना पड़ा। अपहरणकर्ता पुलिस का स्टीकर लगी गाड़ी इस्तेमाल कर रहे थे, ताकि शहर में किसी को शक न हो और वे आसानी से निकल सकें। मंगलवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में एसएसपी ने बताया कि कैरव गांधी पूरी तरह सुरक्षित हैं और उनके साथ किसी तरह की मारपीट नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों, खुफिया इनपुट और संभावित ठिकानों के आधार पर त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी थी।
एसएसपी के अनुसार, पुलिस को विश्वसनीय सूचना मिली थी कि अपहरणकर्ता कैरव को किसी अन्य स्थान पर ले जाने की योजना बना रहे हैं। इसके बाद संभावित मार्गों पर निगरानी बढ़ा दी गई और कई टीमें अलर्ट कर दी गईं। इस बढ़ते दबाव और गिरफ्तारी की आशंका से अपहरणकर्ता घबरा गए। उन्होंने बताया कि इसी दबाव के चलते अपहरणकर्ताओं ने जीटी रोड पर चौपारण–बरही खंड के बीच देर रात कैरव गांधी को छोड़ दिया और फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कैरव को सकुशल बरामद किया। परिजनों के आग्रह पर पुलिस ने उन्हें सुरक्षित उनके आवास तक पहुंचाया। एसएसपी पीयूष पांडेय ने कहा कि इस मामले में आधा काम पूरा हो चुका है और शेष कार्रवाई तेजी से की जा रही है। अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद ही पूरे मामले का विस्तृत खुलासा किया जाएगा। फिलहाल इस कांड से जुड़े हर पहलू की गहन जांच जारी है। उन्होंने यह भी बताया कि अपहरण के दिन पुलिस को सूचना मिली थी कि कांदरबेड़ा इलाके में कुछ लोगों ने कैरव की कार को रोका और किसी बहाने से उन्हें अपने साथ ले गए। पुलिस स्टीकर लगी गाड़ी के इस्तेमाल के कारण शुरुआत में किसी को शक नहीं हुआ। एसएसपी ने बताया कि कैरव गांधी के परिवार के सदस्यों से बातचीत में पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं, हालांकि फिरौती की रकम को लेकर परिजनों ने कोई विवरण साझा नहीं किया है। इस संबंध में बिष्टुपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। एसएसपी का कहना है कि कैरव गांधी का सुरक्षित छूटना पुलिस की रणनीति, सतर्कता तथा दबाव का परिणाम है और जल्द ही इस पूरे कांड का खुलासा किया जाएगा।
