बड़कागांव : बरवाडीह स्थित समाधान भवन में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विसेश्वर नाथ चौबे की अध्यक्षता में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, होली गीत गाया और खूब झूमे और एक दुसरे को अबीर गुलाल लगा कर होली की बधाई दी l इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने प्रखंड वासियों से कहा कि होली रंगों का त्यौहार है अपने जीवन में रंग भरे और खुश रहें, सारे मतभेद को भुला कर होली भाईचारगी के साथ मनाये । कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने लोगों को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी एवं सभी समुदाय से मिलजुलकर शांतिपूर्वक होली मनाने की अपील की। मौके पर चंदर साहू ,गौतम कुशवाहा ,कुलेश्वर राम, प्रभु राम ,सतीश दास समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे l
