अपनी संस्कृति और संस्कार को अपनाकर ही देश आगे बढ़ेगा: डा सुरेंद्र सिंह

360° Ek Sandesh Live Religious

Eksandeshlive Desk

लातेहार: शहर के श्री वैष्‍णव दुर्गा मंदिर में एकल अभियान का सात दिवसीय क्षमता विकास शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार की संध्‍या में आयोजित भारत माता की आरती के दौरान शहर के प्रतिष्ठित चिकित्‍सक डा सुरेंद्र सिंह के अलावा भाजपा जिला अध्‍यक्ष पंकज सिंह व अधिवक्‍ता राजीव रंजन पांडेय ने भाग लिया।

इस मौके पर अपने संबोधन में डा सुरेन्द्र सिंह ने कहा क‍ि आपको हर हाल में स्वस्थ रहना है , तभी आप समाज और अपने जीवन के लिये कुछ कर सकते है। उन्‍होने  एकल अभियान के कायों की सराहना की है कहा कि एकल अभियान समाज में अपनी संस्‍कृति और संस्‍कार का प्रचार प्रसार कर रही है ऐसे कार्यक्रम के आयोजन होने पर ही हमारी समृद्धि और संस्‍कृति एवं संस्‍कार से ही देश को आगे बढ़ाया जा सकता है।
उन्‍होनें कार्यकर्ताओं का उत्सवर्धन करते हुये कहा कि स्वास्थ्य के प्रति गांवों के लोगों को जागरूक करने की बात सरकार द्वारा चलाई जा रही स्‍वास्‍थ्‍य योजनाओं का लाभ लेने की अपील की है। इस मौके पर अंचल संरक्षक रमेश प्रसाद गुप्ता , अध्‍यक्ष अभिनंदन प्रसाद , अंचल सचिव राजू लाल सिन्हा , अंचल सचिव हरि कथा अध्यक्ष मनमोहन राम , अवध किशोर यादव , गया प्रसाद , राजनाथ उरांव , अर्जुन सिंह , फिरमोहन बड़ाइक, बिनोद कुमार सिंह , रविंद्र यादव,  आदि मौजूद थे।

Spread the love