Eksandeshlive Desk
रांची/जमशेदपुर : आज के समय में लोगों का रुझान सिर्फ अपनी ज़िंदगी की ही नहीं, बल्कि अपनी बनाई हुई संपत्ति और विरासत को सही तरीके से आगे पहुँचाने की योजना बनाने पर भी तेजी से बढ़ रहा है। इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस लेकर आया है नया प्रोडक्ट ‘आईसीआईसीआई प्रू वेल्थ फॉरएवर’, जो विरासती योजना (लिगेसी प्लानिंग) को आसान, साफ और कर मुक्त बनाने में मदद करता है। यह प्रोडक्ट विशेष रूप से उन ग्राहकों के लिए तैयार किया गया है, जो चाहते हैं कि उनके बाद भी परिवार की आर्थिक सुरक्षा बनी रहे। इस प्लान की खास बात यह है कि इसमें लाइफ कवर हर महीने बढ़ता रहता है और यह बढ़ोतरी 99 साल की उम्र तक जारी रहती है। किसी भी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति में, पूरी लाइफ कवर राशि नामित व्यक्ति को कर-मुक्त लाभ के रूप में मिलती है, जिससे संपत्ति का हस्तांतरण बिना किसी परेशानी के हो जाता है।
यदि पॉलिसीधारक पॉलिसी अवधि तक जीवित रहते हैं, तो उन्हें चुकाई गई पूरी प्रीमियम राशि वापस कर दी जाती है। साथ ही, तीसरे पॉलिसी वर्ष के बाद निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की सुविधा भी दी जाती है, जिससे ग्राहक अपने स्वास्थ्य पर भी नियमित ध्यान दे सकते हैं। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ के मुख्य उत्पाद अधिकारी श्री विकास गुप्ता ने बताया कि बढ़ती आय और लंबी होती उम्र के साथ लोग अब विरासती योजना की अहमियत समझने लगे हैं। ‘आईसीआईसीआई प्रू वेल्थ फॉरएवर’ को इसी सोच के साथ तैयार किया गया है, ताकि अगली पीढ़ी को संपत्ति सुरक्षित और सरल तरीके से सौंपी जा सके। कंपनी की भरोसेमंद सेवा का अंदाज़ा वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में 99.3 प्रतिशत के मजबूत दावा निपटान अनुपात से भी मिलता है। इस प्रोडक्ट के जरिए आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ एक बार फिर परिवारों के लंबे समय के आर्थिक भरोसे का मजबूत साथी बनकर सामने आया है।
