Kamesh Thakur
रांची: हिन्दपीढी थाने की पुलिस ने अपराधिक घटना की योजना बना रहे चार अपराधियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों मो० इरफान उर्फ गोलू,फैजान आलम उर्फ फैजु, मो० आयान ,मो० मेराज उर्फ बन्दर मेराज सभी हिन्दपीढी थाना क्षेत्र के रहने वाले शामिल है। इन अपरधियों के पास से पुलिस ने एक देशी रिवालवर,दो जिंदा गोली,एक चाकू,दो मोबाईल फोन बरामद किया है।
कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने हिन्दपीढी थाना में गुरूवार को पे्रसवार्ता में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली छोटा तालाब चिन्मया आश्रम के पास कुछ अपराधी अवैध हथियार लेकर किसी बडी घटना के अंजाम देने की योजना बना रहे है। सूचना के आधार पर एक छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुये छोटा तालाब के पास पहुंची। तो पुलिस टीम को देखकर अपराधी भागने का प्रयास करने लगे।
भाग रहे अपराधियों को पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर चार अभियुक्तों को पकडा। पकडे गये अभियुक्तों में मो०इरफान उर्फ गोलू, फैजान आलम उर्फ फैजु,मीठ मेराज उर्फ बन्दर मेराज,मो०आयान शामिल है। जबकि एक अपराधी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। गिरफ्तार अभियुक्तों का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है।