Eksandesh Desk
गोड्डा : रास्ते से जरा सा भटकाव होते ही आजकल युवा छोटे और गलत रास्ते का इस्तेमाल कर अपराध कि दुनिया में कदम रखने के पहले जरा भी नहीं सोचते क़ि अगर पकडे गए तो सारी जिंदगी ही बर्बाद हो जाएगी।
आज एसडीपीओ गोड्डा जेपी एन चौधरी ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर ऐसे ही राह से भटके हुए तीन युवाओ द्वारा अपराध की योजना बना रहे तीन युवको को रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस पेट्रोलिंग की टुकड़ी ने उसका पीछा कर गिरफ्तार किया। तीनो युवक एक बाईक पर सवार होकर किसी शिकार की तलाश में थे उसके पहले गोड्डा नगर थाना पुलिस ने उसे अपना शिकार बना लिया। ये कितने शातिर अपराधी और इनके संगठन कितने मज़बूत हैं अनुमान लगाया जा सकता है एक बिहार के मुंगेर जिला का निवासी आकाश कुमार उम्र 19 वर्ष पिता दीपक कुमार शर्मा पता साऊथ शास्त्री नगर थाना क़ासिम बाजार का निवासी नीरज कुमार उर्फ़ रॉकी उम्र 22 वर्ष पिता मिथिलेश कुमार है दूसरा बिहार के ही कटिहार जिले का थाना फलका ग्राम समेली का निवासी है और तीसरा सौरभ कुमार उम्र 20 वर्ष पिता सुरेंद्र प्रसाद गुलजार बाग़ थाना गोड्डा नगर जिला गोड्डा के निवासी हैं। तीनो एक बाईक पर सवार होकर गोड्डा के कारगिल चौक के पास गुजर रहे थे। पुलिस गश्ती दल को कुछ संदेह हुआ और रुकने का इशारा किया लेकिन ये भागने लगे गश्ती दल द्वारा जीप से इनका पीछा किया गयाऔर इन्हे गिरफ्तार कर लिया गया। गोड्डा नगर थाना में एक प्राथमिकी कांड संख्या 152/24 दर्ज कर ली गई है।
इस गश्ती दल के साथ पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी नगर गोड्डा दिनेश कुमार मोहली, पुअ नी अमित मर्की, गोड्डा नगर थाना, पुअनि गुलाब किस्फोटा नगर महिला थाना प्रभारी, स अ नि गौरव कुमार गोड्डा नगर थाना के साथ सशस्त्र पुलिस के जवान शामिल थे। एस डी पी ओ गोड्डा ने बताया छापेमारी में शामिल सभी सदस्यों को पुरस्कार दिए जाने के लिए मैं वरीय पदाधिकारियों से अनुरोध करूँगा इनके हौसला अफजाई के लिए।