Kamesh Thakur
रांची: चुटिया थाना की पुलिस ने पटेल चौक के पास सरकारी सब स्टैण्ड से शनिवार को दो अभियुक्तों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में अमजद गद्दी और शाहिद आलम दोनों हिन्दपीढी थाना क्षेत्र का रहने वाला शामिल है।
सीटी एसपी राजकुमार मेहता ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि रविवार को वरीय पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली की चुटिया थाना क्षेत्र के पटेल चौक के पास सरकारी बस स्टैण्ड कुछ अपराधी किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सीटी डीएसपी के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने सरकारी बस स्टैण्ड के पास अन्नपूर्णा भोजनालय में छापामारी कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इनके पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा एवं आठ एमएम की एक गोली बरामद किया। वही गिरफ्तार अपराधी मो० अमजद गद्दी का अपराधिक इतिहास रहा है। जो पूर्व में हत्या के केस में जेल जा चुका है। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा।