अपराध की योजना बनाते तीन अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: नगडी थाना की पुलिस ने अपराधिक घटना की अंजाम देने की योजना बना रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में दीपक कुमार बडाइक, विक्की कुमार बडाइक और रांकी कुमार बडाइक शामिल है। तीनों आरोपी सेम्बो के रहने वाले है। इनके पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, दो जिंदा गोली बरामद।
एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा को गुप्त सूचना मिली की बारिडीह में कुछ अपराधकर्मी किसी बडी घटना के अंजाम देने वाले है। इस सूचना के आधार नगडी थाना प्रभारी अभिषेश कुमार राय ने नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सेम्बो में छापामारी की। छापामारी के दौरान अभियुक्त दीपक कुमार बडाइक के घर पर पहंची और घर को चारों तरफ से घेर कर दरवाजा खुलवाई तो घर के अंदर से तीन युवक बाहर निकलकर पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। जिसे पुलिस के बल ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने तीनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जेल।