अपराध पर आज तक ऐसा एक्शन नहीं हुआ

360° Ek Sandesh Live Health States

रक्तदान शिविर में पहुंचे सरायकेला एसपी को देखते ही बोला ग्रामीण

Eksandeshlive Desk

सरायकेला/ खरसावां: दुगनी में महात्मा गांधी युवा क्लब द्वारा नेत्र जांच तथा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.जमशेदपुर ब्लड बैंक,प्रतीक संघर्ष फाऊंडेशन और पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से लगभग 50 युनिट ब्लड एकत्रित किया गया.वहीं लगभग 70 लोगों ने पूर्णिमा नेत्रालय की टीम के सहयोग से शिविर में नेत्रजांच का भी लाभ उठाया.मौके पर जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे.
डॉ.बिमल कुमार ने रक्त दाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र भी दिए.उन्होने कहा कि वर्तमान समय में समाज को महात्मा गांधी जी के आदर्शों पर चलने की जरूरत है क्योंकि अहिंसा के बिना अपराधमुक्त समाज की परिकल्पना असंभव है.उन्होने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि कोरोनाकाल में रक्तदान की लोगों को जीवन दान मिला.उन्होने कहा कि रक्तदान इसलिए भी जरूरी है कि हम इसे किसी फैक्ट्री में नहीं बना सकते.अपने संबोधन के दौरान डॉ बिमल ने सड़क दुघर्टना और यातायात के प्रति जागरूकता को लेकर भी अपने विचार रखते हुए कहा कि टाटा-कांड्रा सड़क पर आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं पर जिला पुलिस मंथन कर रही है.उन्होने कहा कि दुर्घटनाओं के कारण जब लोग जिंदगी मौत से जूझ रहे होते हैं तब रक्तदान ही जीवन दान बनता है.
मौके पर महात्मा गांधी युवा क्लब,प्रतीक संघर्ष फाऊंडेशन, जमशेदपुर ब्लड बैंक और पूर्णिमा नेत्रालय की टीम ने रक्तदान और नेत्र जांच शिविर को सफल बनाने में अहम भूमिका अदा की.
रक्तदान शिविर के उद्घाटन के पश्चात युवाओं की हौसला अफजाई करते समय एक बुजुर्ग ने पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार से कहा कि जिस तरह से हर छोटी-बड़ी घटना पर पुलिस को एक्शन लेते देखा जा रहा है ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था.इस पर बिमल कुमार मुस्कुराते नजर आए
बताते चलें कि जिले में अपराध,नशाखोरी,अड्डाबाजी,जुए और‌ शराब के अड्डों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाईयां आम लोगों के बीच चर्चा का विषय बन रही हैं.आम लोगों का फोन रिसीव करने के साथ ही उस पर त्वरित कार्रवाई करने से सरायकेला जिले में एसपी डॉ.बिमल कुमार लोगों के दिलों पर राज करते नजर आ रहे हैं.