Kamesh Thakur
रांची: गोंदा थाना की पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में कांके थाना क्षेत्र के सुकुरहुटू निवासी शौरभ तिर्की और कांके के सेमर टोली निवासी रितेश गाडी शामिल है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा ओर एक लोहे की भुजाली बरामद किया है।
एसएसपी चन्दन कुमार सिंहा ने गुरूवार को पत्रकारों को अपने कार्यालय में जानकारी देते हुये बताया कि गुप्त सूचना मिली की गोंदा थाना क्षेत्र अन्तर्गत अवैध हथियार के साथ अपराध की योजना बना रहे। इस सूचना के आधार पर एक छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुये अर्बन हार्ट में बने अर्धनिर्मित भवन में छापामारी की। पुलिस के आता देख वहां बैठे अपराधकर्मी वहां से भागने लगे जिनको सस्शत्र बल के मदद से पकड़ा गया । पकड़े गए अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा ,एक लोहे का भुजाली बरामद किया गया। पूछताछ में दोनो अपराधियों ने बताया कि किसी बड़ी अपराधी घटना की अंजाम देने की मंशा से अपराध की योजना बना रहे थे।। दोनो पकड़ाये अपराधियों का पूर्व का अपराधिक इतिहास रहा है।