अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बनाते हथियार के साथ दो गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: बेड़ो थाना की पुलिस ने किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में हथियार लेकर घूम रहे दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में राम उरॉव और धीरज उरॉव शामिल हैं।
बेड़ो पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ग्राम जहानाबाद के चिनियाटोली में दो व्यक्ति तीन पिस्तौल के साथ गॉव में पिस्तौल लहराते घुम रहा है जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी चन्दन कुमार के निर्देश पर बेड़ो डीएसपी के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। गठित छापेमारी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बेड़ो थाना क्षेत्र के गॉव जहानाबाद चिनियाटोली में छापामारी किया। छापामारी के दौरान अभियुक्त राम उरॉव को गिरफ्तार किया। अपराधी राम उरॉव के घर से दो पिस्तौल एवं छह जिन्दा गोली बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त राम उरॉॅव के निशाानदेही पर धीरज उरॉव एर्फ रवि उरॉव के घर से एक देशी कट्टा पुलिस ने बरामद किया।
गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने पुलिस को बताया कि हम दोनों दोस्त हथियार का भय दिखाकर पैसा छिनतई तथा राहगीरो को लूटने का प्लान बना रहे थे। इससे पहले की पुलिस ने पकड लिया। पुलिस ने दोनों के पास से एक आटोमेटिक पिस्टल, एक पिस्टल जिसका बट पर लकडी का कवर लगा हुआ, छह जिंदा गोली, एक देशी कट्टा बरामद किया है। गिरफ्तार राम उरॉव का अपराधिक इतिहास रहा है वह पहले भी इटकी ,नगड़ी और बेड़ो थाने से चोरी एवं लूट के मामले में जेल जा चुका है। गिरफ्तार दोनों अपराधियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेजा।

Spread the love