अपराधिक घटना को अंजाम देने वाले चार अपराधकर्मी हथियार व गोली सहित गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

गुमला: गुमला पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर कि गुमला बाइपास सड़क की ओर गुमला की ओर एक कार में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए शहर की ओर जा रहे हैं इस सूचना पर गुमला एसपी शंभू कुमार सिंह के दिशा-निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए के ओं कालेज के पास गुमला थाना पुलिस द्वारा नाकेबंदी कर सधन छापामारी अभियान शुरू किया इस मौके पर पहुंची पुलिस टीम को एक कार जिसका नंबर जे एच 01 एफ टी 3013 को रोक कर तलाशी ली गई जिसमें चार लोग क्रमशः भोला साहू,सिरोमन कुमार, सचिन कुमार रिषू भैभव से गहनता के साथ पुछताछ करने एवं तलाशी ली गई जिसमें पुलिस टीम को एक 6 चक्रिय पिस्तौल,5 जिंदा गोली की बरामदगी इनके पास से की गई इनसे पुछताछ करने पर पकड़े गए चारों युवकों ने कबूला है कि वे शहर दारू लेने के लिए जा रहे थे और हथियार अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। पुलिस टीम में गुमला थाना के शेखर सिंह राजेन्द्र मंडल एवं आरक्षी राजेश्वर लोहरा, सुरेश्वर सिंह की भूमिका इनकी गिरफ्तारी में अहम रही है।