Eksandesh Desk
लातेहार : बालूमाथ थाना क्षेत्र के शहरी इलाके में भाजपा नेता सह कोल व्यवसायी मुकेश कुमार सिंह के आवास पर दिनदहाड़े फाइरिंग किया गया है इस घटना से इलाके में दहशत व्याप्त है।
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी राजा कुमार ने बताया कि बाइक सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। इस वारदात में कोल व्यवसायी मुकेश कुमार सिंह के आवास के मेन गेट में ताबड़तोड़ फाइरिंग किया गया है घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार भाग निकले। इधर घटना की सूचना के साथ दलबल के साथ में SDPO विनोद रवानी घटना स्थल पहुंच कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ कर दिया है।
बता दें कि महज पंद्रह दिनों में अपराधियों द्वारा बालूमाथ और कुसमाही रेलवे कोल साइडिंग में अलग अलग आगजनी को अंजाम दिया जा चुका है। इसमें पांच हाइवा पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है। इसकी जिम्मेवारी कुख्यात गेंगस्टर मयंक सिंह और राहुल सिंह द्वारा लिया जा चुका है इधर लगातार बढ़ते अपराध से जिले के कोल व्यवसायी और संवेदकों के बीच में दहशत का माहौल है।