अपराधियों ने की टोरी कोल साइडिंग में किया फायरिंग

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

लातेहार:  अज्ञात अपराधियों ने चंदवा के टोरी रेलवे कोल साइडिंग में फायरिंग कर भाग निकले। गोली रेलवे साइडिंग के पास लोहे की चदरा से बना हुआ एक केबिन को फाड़ते हुये आगे निकल गया है। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने का खबर नहीं है यह घटना मंगलवार की देर रात में हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस गोली बारी में की घटना को किस उग्रवादी संगठन या अपराधिक गिरोह का हाथ है वहीं कयास लगाया जा रहा है कि यह गोलीबारी किसी अपराधिक गिरोह के द्वारा लेवी को ले कर दिया गया है‌।
फायरिंग की इस घटना से कोल साईडिंग में अफरा तफरी मच गया साइडिंग के लोगों ने बताया कि अपराधी गोलीबारी कर कुजरी  नाला की ओर भाग गये । वहीं प्रत्‍यक्षदर्शियों ने बताया कि एक बाइक पर सवार होकर दो लोग साइडिंग में आये हुये थे और एक फायर करने के बाद कुजरी नाला की ओर भाग गये। घटना की सूचना मिलने पर चंदवा थाना प्रभारी रणधीर सिंह मौके पर पहुंचे उन्‍होनें साइडिंग के लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली उन्‍होनें घटना की पुष्टि की है। हालांकि उन्‍होनें बताया कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि किसने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है और उसका मकसद क्या था घटना के बाद इलाके में सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है।