by sunil
रांची : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओरमांाी में संयुक्त स्वास्थ्य सचिव अराधना पटनायक ने उक्त स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया । इस दौरान कर्मियों को दिशा- निर्देश देते हुए कहा कि सभी मरीजों को एनक्युएएस मानकों के अनुरूप आवश्यक परिवर्तन करने का कही। एबीएचए आईडी की जाय । ओपीडी एवं आइपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ायी जाय । सभी स्वाास्थ्य कार्यक्रमों के इएलए के अनुरूप लक्ष्य हासिल की जाय। राष्ट्रीय यक्ष्मा नियंत्रण कार्यक्रम अन्तर्गत पंजीकृत मरीजों को दवा की आवश्यकता की पूर्ति की जाय । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को एनक्यूएएस सार्टिफीकेट तैयार करने का निर्देश दिया गया ।सभी दो मरीजों के बीच पर्दा लगाने का निर्देश दी । एमएफ सर्वे का कार्य दिशा- निर्देश के अनुसार कार्य की जाय । इस निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मी सहित चिकित्सक व परिचारिका मौजूद थे ।