Eksandeshlive Desk
रांची : झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के महामंत्री सुनील कुमार साह के नेतृत्व में मंगलवार को झारखंड स्टेट लाइवली हुड प्रमोशन सोसाइटी, ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड सरकार में कार्यरत डाटा एंट्री आॅपरेटर के पांच सूत्री मांगों को लागू कराने के लिए संघ/महासंघ का शिष्टमंडल मंत्री आलमगीर आलम, ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड सरकार से उनके आवासीय कार्यालय में मिला। सर्वप्रथम महासंघ द्वारा मंत्री को पुष्प गुच्छ देकर नव वर्ष के पावन अवसर पर शुभकामनाए दी गई। उसके पश्चात जेएसएलपीएस में कार्यरत डाटा एंट्री आॅपरेटर के लिए पांच सूत्री मांगों से संबंधित पत्र सौप कर अनुरोध की गई इस कर्मचारी हित में अविलंब लागू की जाए। मुख्य मांगो में इन्हे मानव संसाधन नियमवाली लेवल 7 में जोड़ा जाय, सभी विभागों में कार्यरत कंप्यूटर आपरेटर की भांति इन्हे भी न्यूनतम वेतन 26,300 रुपये दिया जाय, डाटा एंट्री आॅपरेटर को जीपीएफ एवम बीमा की कटौती, की जाय, सेवा को स्थाई समायोजन की जाए, समय समय पर प्रोन्नति का लाभ दी जाए, इनका पदस्थापन 15 किलोमीटर के अंदर की जाए, राज्यकर्मियों की भांति इन्हे भी स्वास्थ्य बीमा कराई जाय, महिला डाटा एंट्री आॅपरेटर को मातृत्व अवकाश का लाभ दी जाए,इन्हे संचार भत्ता दिया जाय, राज्यकर्मियों की भांति सभी सुविधाए दी जाए।विदित हो कि उपरोक्त सभी मांगो को लागू करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री सचिवालय के प्रधान सचिव महोदया श्रीमती वंदना दादेल, आईएएस, झारखंड सरकार द्वार 12,09,23 को ही सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड सरकार को पीत पत्र भेज दी गई है। कई और पत्र माननीय मुख्यमंत्री सचिवालय, झारखंड सरकार से भी पूर्व में भेजी गई है। जेएसएलपीएस के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार द्वारा भी उपरोक्त मांगो को लागू करने के लिए अपनी सहमति देते हुए इसे शासी निकाय की आगामी बैठक में लागू करने के लिए प्रस्तुत की जाएंगी। मंत्री द्वारा महासंघ को आश्वस्त की गई आपके द्वारा समर्पित मांगो पर कार्रवाई की जाएंगी। महासंघ के महामंत्री सुनील कुमार साह, अध्यक्ष देव नारायण सिंह मुंडा, संरक्षक, गणेश प्रसाद सिंह, सम्मानित अध्यक्ष, मुक्तेश्वर लाल ,संघ के अध्यक्ष करण कुमार गुप्ता,मो. रिजवान आलम, पवन बेदिया , अभिषेक कुमार,लॉरेंस पूर्ति, रोहित कुमार, आशिर्वाद महतो, सनातन कुमार, सौरभ कुमार, अशोक कुमार, मो.आलमगीर, कौशल प्रसाद सिन्हा आदि शामिल थे।