सांसद राघव चड्डा और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा एक दूसरे को कर रहे हैं डेट?

Entertainment

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के साथ दो बार गुरुवार को देखा गया. इनके वीडियोज जमकर सोशल मीडिया में वायरल हो रहे है.

दोनों की साथ वाली वीडियोज और फोटोज को कैमरे में कैद कर लिया गया. जिसके बाद लोगों ने अनुमान लगाना भी शुरू कर दिया. फैंस की मानें तो दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. बता दें, दोनों गोरेगांव इलाके के वेस्टिन होटल में डिनर पर गए थे और गुरुवार को ‘लंच डेट’ के लिए फिर से दोनों की मुलाकात हुई. दोनों की मुलाकात को पैपाराजी ने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों में सुर्खियां बटौरनी शुरू कर दी. इस दौरान राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा ने फॉर्मल शर्ट और पेंट पहन रखी थी. बता दें परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा, दोनों लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में साथ पढ़े हैं.

सबसे कम उम्र के राज्यसभा सांसद हैं राघव चड्ढा

राघव चड्ढा फिलहाल 34 साल के हैं, लेकिन उन्हें आप की ओर से  साल 2022 में राज्यसभा भेज दिया गया था, तब उनकी उम्र मात्र 33 साल थी. राज्यसभा सांसद बनते ही राघव सबसे कम उम्र के सांसद हो गए. बता दें, 8 फरवरी, 2020 को दिल्ली की राजेंद्र नगर सीट  (Rajinder Nagar Vidhan Sabha Seat) पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने राघव चड्ढा (Raghav Chadha) को अपना उम्मीदवार बनाया था और पहली बार विधानसभा चुनाव में राघव चड्ढा खड़े हुए थे. इसके अलावा राघव चड्ढा अपने पार्टी के सबसे युवा राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं.

इन फिल्मों में दिख चुकी हैं परिणीति चोपड़ा  

अगर बात करें परिणीति चोपड़ा की,  तो उन्होंने बॉलीवुड में काफी फिल्मों में काम किया है. जैसे ‘इशकजादे’, ‘लेडीज वर्सेस रिकी बहल’, ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘हंसी तो फंसी’, ‘गोलमाल अगेन’ और ‘संदीप और पिंकी फरार’ जैसी फिल्में परिणीति ने की हैं. परिणीति को बॉलीवुड में 12 साल हो चुके हैं. अभी फिहलाल परिणीति अपनी अगली फिल्म “चमकीला” और “केपशुल गिल” में नजर आने वाली हैं.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *