Mustafa Ansari
रांची : कांके हुसीर रिंग रोड पर शाहिद गैरेज के समीप सोमवार को अरहान आहिल कंस्ट्रक्शन कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया गया। जिसमें मौजूद कार्यालय के एमडी मोहम्मद वसीम,पूर्व उप प्रमुख ओरमांझी प्रखंड मुंतज़िर अहमद रजा,कांग्रेसी नेता जमील अख्तर,तन्नू राजा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान अतिथियों ने कहा यह कंस्ट्रक्शन कार्यालय आधुनिक संसाधनों से लैस है,जिससे अब क्षेत्रवासियों को मिट्टी कटिंग से लेकर फिनिशिंग तक,भवन या फ्लैट के निर्माण कार्य में काफी सुविधा होगी। कार्यालय के एमडी मोहम्मद वसीम ने बताया हमारा उद्देश्य ही लोगों को गुणवत्तापूर्ण निर्माण के साथ-साथ अनावश्यक पैसे की बर्बादी को रोकना है। मौके पर .ईरफान जिम,खालिद,सोनू आदि मौजूद थे।