अरिजीत सिंह एक भारतीय सिंगर के साथ-साथ एक म्यूजिक कंपोजर हैं. आज अरिजीत सिंह अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. अरिजीत सिंह का जन्म 25 अप्रैल 1987 को पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद जिले के जयगंज शहर में हुआ था, उन्होंने अपनी स्कूलिंग शिक्षा राजीव विजय सिंह हाई स्कूल मुर्शिदाबाद में की. अरिजीत सिंह एक पंजाबी फैमली से संबंध रखते हैं. उन्होंने पढ़ाई के साथ अपने घर में संगीत का प्रशिक्षण शुरू किया. संगीत में प्रशिक्षित उनके घर में काफी लोग थे. उन्होंने भारतीय शास्त्रीय संगीत में राजेंद्र प्रसाद, धीरेंद्र प्रसाद हजारी और रवींद्र संगीत और बीरेंद्र प्रसाद हजारी द्वारा संगीत का प्रशिक्षण प्राप्त किया.
जब वे 10 वर्ष के थे, तब उन्हें अपने प्रशिक्षण और भारतीय शास्त्रीय संगीत के लिए West Bengal Government की तरफ से Scholarship मिली. उन्होंने अपने गुरू राजेंद्र प्रसाद हजारी की सलाह पर वर्ष 2005 में एक रियलिटी शो गुरुकुल में भाग लिया, यह शो उनके करियर के लिए पहला कदम था, पर इस शो में उनको जीत हासिल नहीं हुई, लेकिन एक अन्य रियलिटी शो “10 के 10 ले गए दिल” में भाग लेने के बाद वे प्रतियोगिता को जीत गए.
प्रतियोगिता जीतने के बाद उन्होंने शो से मिली विजेता राशि को अपनी स्टूडियो बनाने में लगा दिया. अरिजीत सिंह सबसे ज्यादा मौजर्त, बीथोवन और बंगाली क्लासिकल संगीत सुना करते थे. उन्होंने बड़े-बड़े कलाकारों जैसे गुलाम अली खान, उस्ताद राशि खान, जाकिर हुसैन के बेहतरीन संगीत को सुना करते थे.
कई फिल्मों में दिया है अपना आवाज
अरिजीत सिंह ने मर्डर 2 “फ़िर मोहब्बत” के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू किया, जो 2009 में रिकॉर्ड किया गया था, हालांकि 2011 में रिलीज़ हुआ. अगले वर्ष, उन्होंने अपनी चार फिल्मों में प्रीतम के साथ काम किया. उन्होंने एजेंट विनोद में राब्ता, आशिकी, कबीरा जैसे तमाम बेहतरीन गाने गाए हैं.