क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का बेटा अर्जुन तेंदुलकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. दरअसल, अर्जुन ने काम ही ऐसा किया है कि उनकी चर्चाएं सभी ओर हो रही है. 18 अप्रैल को मुबंई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में अर्जुन ने अपना पहला आईपीएल विकेट लिया. बता दें कि वो अपना दूसरा ही आईपीएल मुकाबला खेल रहे थे.
दूसरे इनिंग्स का बीसवां ओवर चल रहा था. हैदराबाद को जीत के लिए अंतिम ओवर में 20 रनों की जरूरत थी. वहीं, हैदराबाद के दो विकेट बाकी थे. तभी मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने सभी को चौंकाते हुए गेंद अर्जुन तेंदुलकर को थमा दी.
गेंद अर्जुन को जैसे ही दी गई पूरे स्टेडियम से सचिन-सचिन की गूंज आने लगी बीच में फैंस अर्जुन को भी चेयर कर रहे थें. अर्जुन ने भी फैंस को निराश नहीं किया. इस ओवर में अर्जुन तेंदुलकर ने शानदार गेंदबाजी की. शानदार आउटस्विंग गेंदों के दम पर बल्लेबाजों को परेशान किया और सिर्फ चार रन देकर मैच अपने टीम के नाम की. आखिरी ओवर की दूसरी गेंद में अब्दुल समद रन आउट हुए. और उसी ओवर की पांचवीं गेंद में भुवनेश्वर कुमार रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट हुए. और इसी के साथ अर्जुन ने अपना पहला आईपीएल विकेट लिया.
अर्जुन के पहले विकेट को सचिन तेंदुलकर ने भी चेयर किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा “ मुंबई इंडियंस का एक बार फिर शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन रहा. कैमरून ग्रीन ने बल्ले और गेंद दोनों से प्रभावित किया. ईशान और तिलक ने भी अच्छी बल्लेबाजी की. आईपीएल हर दिन और दिलचस्प होता जा रहा है. बढ़िया चल रहे लड़के. अंत में “एक तेंदुलकर” के पास एक आईपीएल विकेट है. बता दें कि सचिन ने भी अपने आईपीएल करियर में कुछ ओवरों की गेंदबाजी की है. लेकिन सचिन एक भी विकेट नहीं ले पाए. ऐसे में इस मामले में अर्जुन अपने पापा सचिन से आगे निकल गए हैं. इस बात का जिक्र सचिन ने अपने ट्वीट में मजाकिया अंदाज में भी किया है.
मुकाबले के बारे में सबकुछ
बता दें कि मुबंई और हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. मुबंई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 192 रन बनाए. रनों का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम 19.5 ओवर में 178 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
मुंबई इंडियंस ने अर्जुन तेंदुलकर 30 लाख रुपए में खरीदा है. अर्जुन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. इनका आईपीएल में डेब्यू मुकाबला इसी साल 16 अप्रैल 2023 को कोलकाता के खिलाफ हुआ था. पहले मुकाबले में भी अर्जुन में अच्छी गेंदबाजी की थी लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिला था.