Eksandesh Desk
बरहेट/साहिबगंज: बरहेट थाना में दर्ज कांड संख्या 107/ 24 के आरोपी गोड्डा जिला के ललमटिया थाना अंतर्गत चितरकोठी गांव निवासी कुर्बान अंसारी, पिता नेजाम अंसारी को बरहेट थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत साहेबगंज जेल भेज दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार बरहेट थाना क्षेत्र के कुसमा गांव के एक महिला ने कुर्बान अंसारी के खिलाफ 8 अक्टूबर 2024 को बरहेट थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।महिला का आरोप है कि कुर्बान अंसारी उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसको ब्लैकमेल कर रहा है।वहीं उस महिला का मायका कुर्बान अंसारी का गांव चितरकोठी ही है।महिला के शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।