Mustafa Ansari
रांची : अशोक लीलैंड का डुप्लीकेट पार्ट्स बेचने वाले तीन दुकानों में बीआईटी पुलिस ने अशोक लीलैंड के अधिकारियों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से तीन दुकानों में छापामारी की। जिसमें नेवरी रिंग रोड गोलंबर चौराहा स्थित लक्की मोटर पार्ट्स,एटूजेड व झारखंड मोटर के संचालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। जिसमें मोहम्मद तारिक,अमीर अंसारी,बृजेश कुमार शामिल है,तीनों भागने में सफल रहे। पुलिस ने 19 प्रकार के डुप्लीकेट पार्ट्स भी जब्त किया है। इस संबंध में अशोक लीलैंड के प्रधान नियीक्षक दिलीप कुमार प्रसाद ने बीआईटी मेसरा ओपी में मामला दर्ज करवाया है। थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि शिकायत कर्ता ने थाना आकर नकली सामन बेचने का मामला विस्तार से बताया। इसके बाद शिकायत कर्ता के निशानदेही पर पुलिस ने उक्त दुकानों में छापामारी की। छापामारी दल में प्रभारी संजीव कुमार,एएसआई अंजय कुमार व बाकी बीआईटी के गश्ती दल के जवान मौजूद थे।