असम सरकार के फैसले को भाजपा ने सराहा

360° Ek Sandesh Live Politics

by sunil
रांची : नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि नियत और नीति का इन दिनों देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि असम सरकार द्वारा पारा शिक्षकों के नियमतीकरण के फैसले की सराहना करते हुए असम सरकार के मुख्यमंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी हिमंत विश्व शरमा को बधाई एवम शुभकामनाएं दी। बाउरी ने कहा कि भाजपा सरकार और इंडी ठगबंधन की सरकारों की नीति और नीयत में यही फर्क है। भाजपा नेतृत्व की सरकार अपनी घोषणाओं को जमीन पर उतारने में विश्वास करती है जबकि कांग्रेस झामुमो राजद की सरकार जनता को ,किसानों को युवाओं को महिलाओं को केवल धोखा देती है। एक तरफ लोकप्रिय मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शरमा के नेतृत्व वाली असम की भाजपा सरकार ने 5 वर्षों से सेवा दे रहे अनुबंधित समग्र शिक्षा असम के पारा शिक्षकों को बिना कोई परीक्षा की औपचारिकता किए नियोजित करने का फैसला लिया है और इसके लिए कुल 35,153 पदों का सृजन किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर झारखंड सरकार अपने वायदे के विपरीत पारा शिक्षकों के साथ सिर्फ मीटिंग-मीटिंग खेलने का काम कर रही है। झारखंड में पारा शिक्षकों के प्रति सरकार असंवेदनशील है, मकसद सिर्फ कैसे भी इन्हें फिर ठग कर वोट लेना है।