Ashutosh Jha
काठमांडू। अस्मिता भंडारी को वर्ल्ड हिंदू फेडरेशन इंटरनेशनल कमेटी का अध्यक्ष चुना गया। वर्ल्ड र्हिंदू फेडरेशन इंटरनेशनल की 11वीं आम सभा और महासभा की बैठक में सर्वसम्मति से अस्मिता भंडारी को अध्यक्ष चुना गया है। यह सम्मेलन जनकपुरधाम के जानकी मंदिर परिसर में आयोजित किया गया था। भंडारी, जो पहले कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में कार्यरत थीं, को सामान्य सम्मेलन द्वारा अध्यक्ष चुना गया।
भंडारी अध्यक्ष पद की एकमात्र उम्मीदवार थीं
पूर्व में पत्रकार के रूप में काम कर चुकीं भंडारी एक लेखक भी हैं। वह लंबे समय से फेडरेशन में काम कर रही हैं। फेडरेशन इंटरनेशनल के संविधान के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए पाटन उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश शंभू बहादुर खड़का, सुशीला ढकाल और भारत से अधिवक्ता राम नारायण चौधरी की अध्यक्षता में एक चुनाव समिति का गठन किया गया था। भंडारी अध्यक्ष पद की एकमात्र उम्मीदवार थीं। इसके बाद चुनाव समिति ने उनके सर्वसम्मति से निर्वाचित होने की घोषणा की।
कई देशों से आए प्रतिनिधियों ने लिया भाग
तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के मुख्य संरक्षक जानकी मंदिर जनकपुरधाम के महंत रामतपेश्वर दास बैष्णव थे। सम्मेलन में भारत, नेपाल, अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, थाईलैंड, बांग्लादेश और अन्य देशों से विश्व हिंदू महासंघ की अंतरराष्ट्रीय शाखाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सम्मेलन को समर्थन देने के लिए फेडरेशन ने जानकी मंदिर के उत्तराधिकारी महंत राम रोशन दास, आरपीपी अध्यक्ष राजेंद्र लिंगदेन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वाइज तमांग और नेपाल-भारत के सभी संतों, निवर्तमान कार्यकारी समिति और सभी शुभचिंतकों को धन्यवाद दिया।