अस्पताल ले जाते समय 108 एम्बुलेंस की सेवा बीच रास्ते में खराब, मरीज की जान खतरे में

360° Ek Sandesh Live

 एम्बुलेंस सेवा की लापरवाही से मरीज की जान खतरे में : किशोरी राणा 

Eksandesh Desk

कटकमसांडी /हजारीबाग: राज्य के स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही तथा सरकार के उन दावा के प्रति गंभीर सवाल खड़ा करने का मामला सामने आया है। चतरा जिला के सदर अस्पताल में इलाजरत एक महिला मरीज जिसका नाम अंजू देवी है। डॉक्टरों के द्वारा उसे चतरा के सदर अस्पताल से शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर  किया गया था तथा 108 एम्बुलेंस से हजारीबाग ले जाया जा रहा था। पर चतरा से हजारीबाग आते समय कटकमसांडी के हरहद घाटी के रास्ते में एम्बुलेंस घंटों खराब पड़ी रही और मरीज अपने पीड़ा से चीख पुकार करते रही । एम्बुलेंस के खराब होने की खबर आते ही कटकमसांडी के पूर्व विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा घटना स्थल पर पहुंचे तथा दूसरे एम्बुलेंस की व्यवस्था कर मंगवाया उसके बाद आनन फानन में उस एम्बुलेंस में मरीज को बैठा कर के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज भेजा गया ।

किशोरी राणा ने बताया कि यह एक गंभीर समस्या है, खासकर तब जब मरीज की हालत गंभीर हो ओर बीच रस्ते में  एम्बुलेंस खराब हो जाए। उन्होंने कहा कि यदि एम्बुलेंस रास्ते में खराब हो जाती है, तो मरीज को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सकता, जिससे उसकी जान को खतरा हो सकता है। श्री राणा ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी पर तंज कसते हुए कहा कि  मंत्री सिर्फ बड़ी बड़ी बाते करना जानते है साथ ही राज्य में धर्म का ठेका ले रखा है की कौन जिला में कौन धर्म का लोग क्या कर रहे है उस से मतलब है लेकिन राज्य में  स्वास्थ्य के प्रति मंत्री को बिलकुल चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि 108 एम्बुलेंस सेवा में सुधार के लिए एक प्रभावी तंत्र होना चाहिए, ताकि समस्याओं को तुरंत हल किया जा सके। 108 एम्बुलेंस एक महत्वपूर्ण सेवा है, और इसके सुचारू रूप से चलने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए ताकि मरीज को सही समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सके। विभाग की स्थिति इतनी ही खराब हो गई है कि 108 एम्बुलेंस चलाने वाले कर्मी को तीन महीने से भुगतान तक नहीं हुआ है।

Spread the love