Eksandeshlive Desk
लोहरदगाः कई बार चेतावनी के बाद भी शहर की सड़कों से अतिक्रमण नहीं हटाने पर नगर प्रशासन ने अभियान प्रारंभ कर
दिया है। लोहरदगा शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने को लेकर जोरदार ढंग से अभियान की शुरुआत की गयी है। नगर परिषद द्वारा मंगलवार को शहरी क्षेत्र अंतर्गत पुराना नगर पालिका से मैना बागीचा तक अतिक्रमण को ले अभियान चलाया गया। नगर परिषद के प्रशासक जयपाल सिंह व कर्मियों ने शहर के उक्त क्षेत्रों में अभियान चलाते हुए सड़क किनारे दुकान लगाने वाले दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी। साथ ही सड़क पर दुकान का सामान फैलाने पर जब्त करने की बात कही। अभियान की वजह से कई स्थानों पर दुकानदारों ने विरोध भी जताया, परंतु अतिक्रमण पर नगर परिषद ने सख्ती दिखाते हुए इसे किसी कीमत में बर्दाश्त नहीं करने की बात कही। नगर परिषद के अभियान से दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। बता दें कि शहर में पावरगंज चौक से लेकर मैना बागीचा तक पूरे मुख्य पथ पर जगह-जगह पर दुकानदार सड़क पर दुकान का सामान निकाल देते हैं। जिससे कि वाहनों के परिचालन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अभियान के दौरान लोगों को समझाया गया कि सड़क और नाली के ऊपर कोई सामान न रखें। इस क्रम में कई लोगों को जुर्माना भी लगाया गया। अगली बार पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। मौके पर नगर प्रशासक जयपाल सिंह, परिषद के सिटी मैनेजर विजय कुमार, अंचल अधिकारी लोहरदगा, सदर प्रखंड कर्मचारी, यातायात पुलिस प्रभारी संतोष कुमार यादव, सदर थाना पुलिस बल आदि मौजूद थे।