Eksandeshlive Desk
चतरा: पुलिस अधिक्षक चतरा को गुप्त सूचना मिली की पिपरवार थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम खधार पोस्ट बहेरा थाना पिपरवार जिला चतरा का एक व्यक्ति जिसका नाम मनोज तिग्गा उम्र 33 वर्ष पिता लिबनुस तिग्गा के घर में अवैध आग्नेयास्त्र छुपाकर रखा हुआ है जो कि टी0एस0पी0सी0 उग्रवादी संगठन के सदस्य के द्वारा उसे दिया गया है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टण्डवा प्रभात रंजन बरवार के नेतृतव में एक छापामारी दल का गंठन किया गया। छापामारी दल के द्वारा रात्री को ग्राम खंधार पोस्ट बहेरा थाना पिपरवार जिला चतरा में छापामारी कर मनोज तिग्गा उम्र 33 वर्ष पिता लिबनुस तिग्गा ग्राम खंधार पोस्ट बहेरा थाना पिपरवार जिला चतरा की निशान देही पर ए0 के0 47 हथियार की 7.62 MM की जिदा 83 गोली को बरामद किया गया एवं इस सदर्भ में पिपरवार थाना कांड सं0 23/2025 दिनांक 05/08/2025 धारा 25(1-A)/25(1-B)a/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 17(i)(ii) CLA ACT दर्ज कर अग्रतर अनुसंधान एवं छापामारी की जा रही है।
छापामारी दल के सदस्य
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टण्डवा प्रभात रंजन बरवार, थाना प्रभारी पु0अ0नि अभय कुमार, पु0अ0नि सुरेन्द्र उपाध्याय, स0अ0नि0 बसंत कुमार महतो, शंभु यादव, संतोष यादव व अन्य सशस्त्र बल