Eksandeshlive Desk
बरही/हजारीबाग: जिले के बरही प्रखंड में प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए धनबाद रोड पर जेसीबी से अवैध निर्माणों को ढहा दिया है। यह अभियान बरही चौक से अनुमंडलीय अस्पताल तक चलाया गया। कार्रवाई के दौरान सड़क किनारे बने गुमटी, शेड, बरामदा और सीढ़ियां जमींदोज कर दी गईं। प्रशासन की इस सख्ती से दुकानदारों और अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया।
इस कार्रवाई का नेतृत्व अंचल अधिकारी चंद्रशेखर कुणाल और बीडीओ जयपाल महतो ने किया। जबकि पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार अपने दल-बल के साथ मौके पर मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि सभी अतिक्रमणकारियों को एक सप्ताह पहले नोटिस देकर अवैध ढांचा हटाने का निर्देश दिया गया था। लेकिन समय सीमा समाप्त होने के बाद भी अनुपालन नहीं किया गया। प्रशासन ने स्पष्ट कहा कि अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं फुटकर विक्रेताओं ने विरोध जताते हुए चेतावनी दी है कि यदि उन्हें बसाया नहीं गया तो वे आगे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
