अवैध बालू खनन व परिवहन के दौरान ट्रैक्टर जब्त

Crime States

Eksandeshlive Desk

सेन्हा/लोहरदगा : अवैध बालू खनन व परिवहन मामला में जिला बल एवं सेन्हा थाना के संयुक्त छपेमारी अभियान के दौरान एक ट्रैक्टर बालू लोडेड कंडरा से जप्त कर थाना लाया गया होगी खनन अधिनियम के तहत कारवाई। उक्त मामला लोहरदगा जिला अंतर्गत सेन्हा थाना क्षेत्र के विभिन्न बालू घाट में जिले के एसपी हारीश बिन जमा के निर्देश पर अवैध बालू के खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने को लेकर जिला पुलिस बल और सेन्हा थाना के गस्ती दल ए एस आई जमशेद खान के द्वारा छापामारी अभियान चलाया गया। छापामारी अभियान के दौरान कोयल नदी से कंडरा की ओर अवैध बालू लोड कर जा रहा एक ट्रैक्टर को रोक कर पुलिस प्रशासन द्वारा कागजात की मांग किया गया। परंतु चालक के द्वारा किसी तरह के कागजात नही दिखाने पर अवैध बालू लोड ट्रैक्टर को जप्त कर सेन्हा थाना लाया गया और परिसर में सुरक्षित रखा गया है । प्रशिक्षु एसपी सह थाना प्रभारी वेदांत शंकर ने कहा कि एक ट्रैक्टर बिना रजिस्ट्रेशन नम्बर के अवैध बालू लोड कर परिवहन करते हुए छापामारी के दौरान कंडरा से जप्त किया गया है।साथ ही उन्होंने कहा इसकी सूचना अग्रतर कारवाई हेतु जिला सहायक खनन पदाधिकारी को जानकारी दिया गया है। जप्त ट्रैक्टर के विरुद्ध नियम संगत कारवाई भी किया जाएगा।