SADDAM HUSAIN
शिकारीपाड़ा/दुमका: शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में बालू माफिया का मनोबल सातवें आसमान पर है जिसे ना तो प्रशासन का भय है और ना ही किसी और का। खुलेआम एनजीटी नियम का धज्जियां उड़ते हुए बालू माफिया अपने कारनामों से बाज नहीं आ रहे हैं। आज शिकारी पड़ा थाना क्षेत्र के कर्माटांड़ मोड़ के समीप दो ट्रैक्टर बालू लदा अवैध तरीके से परिवहन कर रहे थे कि इसी क्रम में अंचलाधिकारी शिकारीपाड़ा कपिल देव ठाकुर ने दो ट्रैक्टरों को जप्त कर थाने को सुपुर्द कर दिया है, आगे की कार्रवाई जारी है।