अवैध भंडारण व उपयोग पर होगी कड़ी कार्रवाई: उपायुक्त

360° Crime Ek Sandesh Live

विस्फोटक पदार्थ अधिनियम पर समीक्षा बैठक

Eksandeshlive Desk

धनबाद : उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में विस्फोटक पदार्थों के अवैध उपयोग और भंडारण को रोकने, सुरक्षा उपायों को मजबूत करने तथा अधिनियम के प्रावधानों का सख्ती से अनुपालन कराने संबंधी दिशा-निर्देश दिए गए।

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले में कहीं भी अवैध रूप से विस्फोटक पदार्थों का भंडारण या बिक्री की सूचना मिलने पर तत्काल छापेमारी कर कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई होगी।

दीपावली को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में एक निर्धारित स्थल चिन्हित करने का निर्देश दिया, ताकि वहां अस्थायी रूप से पटाखों की दुकानें लगाई जा सकें। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कदम आम लोगों की सुविधा और सुरक्षा दोनों को ध्यान में रखकर उठाया गया है।

बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। उपायुक्त ने सभी से मिलकर समन्वय स्थापित कर अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखने का आह्वान किया।

Spread the love