अवैध बिजली कनेक्शन के विरुद्ध चला छापामारी अभियान, सात लोगों पर मामला दर्ज

360° Crime Ek Sandesh Live States

Amit Ranjan

सिमड़ेगा/जलडेगा: जलडेगा प्रखंड के ओडगा क्षेत्र में बिजली विभाग द्वारा शनिवार को छापामारी अभियान चलाया गया। छापामारी अभियान बिजली विभाग के जेई अरूण तिग्गा के नेतृत्व में ओडगा, सारूबहार,ओडगा स्टेशन टोली, ढेलसेरा आदि गांवों में चलाया गया। इस दौरान अवैध रूप से बिजली जला रहे सात लोगों के खिलाफ ओडगा ओपी मे मामला दर्ज कराया गया। मौके पर बिजली विभाग के जेई अरूण तिग्गा, दीपक, समीर मिंज, उर्जा मित्र रोहित राणा, विश्राम समद सहित अन्य बिजली के कर्मी गण मौजूद थे। इस दौरान जेई अरुण तिग्गा ने अवैध रूप से बिजली नहीं जलाने की अपील की है तथा कनेक्सन लेकर बिजली जलाने को कहा गया है। अन्यथा पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। इस दौरान जेई ने बिजली उपभोक्ताओं से बिजली बिल जमा करने का आग्रह किया गया है। अधिक बिल हो जाने के बावजूद बिल जमा नहीं करने पर कनेक्शन काटे जाने की भी चेतावनी दी गई है।