अवैध खनन और परिवहन के ख़िलाफ प्राथमिक दर्ज कर करें सख़्त कार्रवाई: उपायुक्त

Ek Sandesh Live States

Eksandeshlive Desk
लातेहार: जिले में अवैध खनन के रोक थाम को लेकर आज दिनांक 28.08.2024 को उपायुक्त  गरिमा सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला के अंतर्गत में कोयला व बालू के अवैध खनन, परिवहन व भंडारण आदि की गहन समीक्षा कर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।
बैठक में उपायुक्त ने अवैध कोयला, अवैध पत्थर, अवैध बालू उठाव के रोकथाम के लिये पूर्व के बैठक में लिये गये निर्णय के अनुपालन की बिन्दुवार समीक्षा करते हुये जिला खनन पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देशित किया कि जिले में अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन नहीं हो इसे सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला खनन पदाधिकारी द्वारा जानकारी देते हुये बताया गया कि माह 22 जुलाई से 27 अगस्त तक खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण के मामलों में 42 वाहनों को जब्त कर 17 प्राथमिकी दर्ज गई है। तथा 4,89,650.00 लाख रुपए जुर्माना राशि की वसूली की गई। बैठक में उपायुक्त ने अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध की गई करवाई की प्रखंड वार विस्तृत समीक्षा करते हुए जिला के सभी वन प्रक्षेत्र, अंचल अन्तर्गत अवैध उत्खनन, प्रेषण के रोकथाम हेतु स्थलीय निरीक्षण / छापामारी में तेजी लाते हुये उसकी संख्या में बढ़ोत्तरी कर सघन कार्रवाई करने तथा छापामारी के क्रम में अवैध संबंधी मामला पाये जाने पर उसमें संलिप्त अवैध खननकर्ताओं /परिवहनकर्ता के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई करते हुये अवैध उत्खनन स्थल पर बने सुरंग, गड्ढों को डोजरिंग एवं पहुंच पथ पर ट्रैंच कटींग का कार्य कराकर अवैध उत्खनन पर रोक लगाने का निर्देश सभी अंचल अधिकारी, थाना प्रभारियों को दिया गया।
उपायुक्त ने सीसीएल सहित सभी एजेंसियों के प्रतिनिधियों को उनके क्षेत्र में कहीं पर भी अवैध खनन न होने देना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कोयला व बालू के अवैध खनन, परिवहन व भंडारण को लेकर टास्क फोर्स के द्वारा की गई कार्रवाई की पूर्ण जानकारी लिया। उपायुक्त द्वारा संबन्धित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को उनके क्षेत्र में एक भी वाहन से अवैध खनन नहीं होने देना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। इसके लिये उन्होंने दोषियों को पकड़ते हुये तुरंत ही उन पर एफआईआर दर्ज करने एवं संबंधित पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी लातेहार प्रवेश अग्रवाल, अपर समाहर्ता रामा रविदास, जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला खनन पदाधिकारी नदीम सफी, कोल कंपनियों के प्रतिनिधि, वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अंचल अधिकारी , थाना प्रभारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।