अवैध खनन में मजदूरों की मौत पर पहुंचे सांसद सीपी चौधरी और सरयू राय का ग्रामीणों ने किया विरोध

Crime Ek Sandesh Live

Raju Chauhan

कतरास: धनबाद जिले के बाघमारा के केसरगढ़ में अवैध खनन के दौरान मजदूरों की दबकर मौत की खबर के बाद घटनास्थल पर गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और जमशेदपुर के विधायक सरयू राय पहुंचे। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा। मौके पर पहुंचते ही ग्रामीणों ने दोनों नेताओं को घेर लिया और प्रशासन तथा नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गुस्साए ग्रामीणों ने अव्यवस्था और लापरवाही को लेकर सांसद और विधायक से तीखे सवाल किए। इस दौरान स्थिति इतनी बिगड़ गई कि धक्का-मुक्की तक की नौबत आ गई, जिसके चलते नेताओं को घटनास्थल से लौटने पर मजबूर होना पड़ा।