अवैध खनन पर जिला प्रशासन की कार्रवाई, चार ट्रैक्टर जब्‍त

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive desk

रामगढ़: जिले में अवैध खनन, खनिजों के परिवहन पर पूरी तरह से रोक लगाने के उद्देश्य से डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज ने अधिकारियों को निर्देश दिया है। इसी क्रम में शनिवार को एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी के नेतृत्व और डीएमओ निशांत अभिषेक की उपस्थिति में बालू के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण की रोकथाम के लिए गठित जिला स्तरीय धावा दल ने जिलान्तर्गत विभिन्न बालू घाटों पर छापेमारी कर चार ट्रैक्‍टर का जब्‍त कर लिया।

टीम के सदस्यों ने सिरका, हेसापोड़ा का औचक निरीक्षण किया। साथ ही सीओ रमेश रविदास के नेतृत्व में अंचल स्तरीय धावा दल ने विभिन्न बालू घाटों पर छापेमारी की।

छापेमारी के क्रम में बालू लदे दाे ट्रैक्टर को पकड़ा गया। इसके डाला में 100 सीएफटी बालू लदा पाया। गिट्टी लदे एक ट्रैक्टर को भी जब्त किया गया है। साथ ही, बरकाकाना थानान्तर्गत बालू लदे एक ट्रैक्टर भी जब्‍त किया गया और प्राथमिकी दर्ज की गई। उपरोक्त वर्णित ट्रैक्टर के मालिक, चालक सहित अन्य संलिप्त लोगों के विरूद्ध सरकारी संपति की चोरी, खनन राजस्व का क्षति, खान और खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

Spread the love