Ajay Kumar Sharma
घाघरा: घाघरा ब्लॉक परिसर में शनिवार को अवैध खनन रोकने को लेकर मुखिया,कर्मी,चौकीदार के साथ बीडीओ और सीओ ने संयुक्त रूप से बैठक किया। बैठक में सीओ आशीष कुमार मंडल ने सभी मुखिया और पंचायत कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने गांव पंचायत में अगर किसी भी तरह के अवैध खनन पत्थर फोड़ने,अवैध बालू के उठाओ हो रही हो। तो उसकी सूचना अंचल को दे।ताकि वैसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा सके। इसके साथ ही चौकीदार और राजस्व कर्मी को भी निर्देश देते हुए कहा कि अपने बीट क्षेत्र में पड़ने वाले किसी भी तरह के अवैध खनन की सूचना मिले तो अंचल कार्यालय को दे ।ताकि उस पर रोक लगाया जा सके। अवैध खनन अवैध बालू उठाव को लेकर पूरी तरह छापेमारी की जाएगी। निश्चित तौर पर इस कार्य में संलिप्त लोगों के खिलाफ चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। मौके पर थाना प्रभारी तरुण कुमार, मुखिया, पंचायत कर्मी राजस्व कर्मी ,चौकीदार सहित कई अन्य कर्मी उपस्थित थे।