Eksandesh Desk
बड़कागांव: अवैध कोयला उत्खनन एवं कारोबार की रोकथाम को लेकर एसीएफ ए के परमार के नेतृत्व में पश्चिमी वन प्रमंडल कार्यालय के द्वारा बड़कागांव में गुरुवार की रात को सघन छापामारी अभियान चलाया गया। इस दौरान राउतपारा अंबाझारना से अवैध कोयला लदा एक ट्रैक्टर जप्त किया गया। साथ ही ट्रैक्टर के चालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। मामले को ले कर एसीएफ एके परमार ने कहा के अवैध कोयला कारोबार के रोकथाम को लेकर निरंतर करवाई जारी रहेगी ,किसी भी हालत में अवैध कोयला कारोबारी बख्शे नही जाएंगे। पकड़े जाने पर शख्त से शख्त कानून कारवाई कर जेल भेजे जाएंगे।