भुरकुंडा/रामगढ़ : भदानीनगर ओपी क्षेत्र के लपंगा-चोरधरा दामोदर नदी के समीप जंगल से लगातार अवैध कोयला खनन पर रोक लगाने की मुहिम सीसीएल प्रबंधन द्वारा चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को सीसीएल सुरक्षाकर्मीयो और भदानीनगर पुलिस ने अवैध कोयला उत्खनन हो रहे स्थल पर छापेमारी अभियान चलाया। जिसमे अवैध कोयला उत्खनन कर रहे चोरों ने सुरक्षा कर्मियों और पुलिस को देखकर भाग खड़ा हुए। सुरक्षाकर्मियों ने अवैध कोयला खनन स्थल को जेसीबी मशीन के माध्यम से कोयला मुहाना को डोजरिंग कर बंद कराया। मालूम हो की लपंग-चोरघरा पंचायत में बीते कई वर्षो से कोल माफियाओं द्वारा अवैध माइंस बनाकर कोयला की निकासी की जाती रही है। सीसीएल प्रबंधन और सुरक्षाकर्मी द्वारा कई बार अवैध खदान के मुहाने को बंद किया गया। लेकिन कोयला चोर मौके देखकर पुनः मुहाने को साफ कर कोयला की निकासी शुरू कर देते है। मौके पर एरिया सिक्योरिटी इंचार्ज ने कहा की सीसीएल प्रबंधन लगातार अवैध कोयला निकासी पर रोक लगाने का प्रयास कर रही। आगे भी ये मुहिम जारी रहेगा। छापामारी अभियान में भदानीनगर ओपी पुलिस, बरका सयाल एरिया सुरक्षा इंचार्ज एनके सिंह, संजीव कुमार, भुरकुंडा सुरक्षा इंचार्ज राम कुंजल महतो, ओमकार नाथ आदि शामिल थे।